घर के आंगन और आसपास के घरों में नहर का पानी घुसा
काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट
ग्राम पंचायत डुहग में कुछ लोगों घर के आंगन और आसपास के घरों में नहर का पानी घुस गया। महिंदर सिंह, दूनी चंद, साहब सिंह, मस्त राम, नीलम कुमारी, विपन, वीना देवी और कांता देवी आदि ने बताया कि हर वर्ष जब धान की फसल का समय आता है तो उनके घर के समीप एक किसान खेतों में पानी लगाता है। ओवर फ्लो पानी उनके घरों में घुस जाता है और जब भी इस बारे में गांव के लोग उनसे बात करते हैं तो वह झगड़ा करने पर उतर आता है।
गांव के लोगों ने बताया है कि हर वर्ष इस बारे में पंचायत के प्रधान को इस बारे अवगत करवाया जाता है। परंतु प्रधान भी इस समस्या का हल नहीं निकाल पा रहे हैं। उधर, ग्राम पंचायत डुहग के उपप्रधान महिंदर सिंह ने मौके का जायजा लिया और मौके पर पानी से हुए नुकसान को देखा। उपप्रधान ने कहा कि इस संदर्भ में संबंधित किसान से बात की गई और पानी को जल्द बंद करने को कहा। गांववासियों ने बताया कि इस समस्या का जल्द हल नहीं किया गया तो वह फतेहपुर स्थित प्रशासन के उच्च अधिकारियों के समक्ष पेश होकर मामले की शिकायत करेंगे।
0 Comments