Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कांगड़ा शहर में अतिक्रमण पर प्रशासन ने चलाया डंडा

                                                               अब बस अड्डे तक हटेंगी रेहड़ियां

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल के निर्देशों के बाद नगर परिषद ने कांगड़ा शहर में अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है। यह अभियान बस अड्डे तक चलाया जाएगा। मंगलवार को दूसरे दिन तहसील चौक पर सड़क के किनारे मनमर्जी से बैठे रेहड़ी-फड़ी वालों को हटाया गया।

सोमवार को नगर परिषद प्रशासन ने इन रेहड़ी वालों को अपना सामान खुद हटाने के आदेश जारी किए थे। हालांकि मंगलवार दोपहर तक सामान न हटाने के चलते नगर परिषद के कनिष्ठ अभियंता अक्षय भाटिया और निरीक्षक रमाकांत की अगुवाई में पहुंची टीम ने रेहड़ी वालों का सामान जब्त कर जगह को खाली करवाया।जेई अक्षय भाटिया ने बताया कि तहसील चौक से बस अड्डे तक मेन बाजार में नालियों पर अतिक्रमण की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सड़क के किनारे लगीं रेहड़ियों को भी शीघ्र हटा दिया जाएगा, ताकि जाम की समस्या का समाधान हो सके। सोमवार को भी मिनी सचिवालय के प्रवेश द्वार पर डेरा जमाए बैठे सात रेहड़ी वालों का नगर परिषद ने सामान जब्त किया और जगह को खाली करवाया है।






Post a Comment

0 Comments

लाहौल-स्पीति में ट्रैकिंग और पर्वतारोहण गतिविधियों पर लगा प्रतिबंध