Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बागवान सेब उत्पादन को दे रहे तवज्जो

                                                           लेकिन  खुमानी से मुंह क्यों मोड़ रहे 

चम्बा,ब्यूरो रिपोर्ट 

 जिले के बागवान सेब उत्पादन को तवज्जो तो दे रहे हैं, लेकिन खुमानी से मुंह मोड़ रहे हैं। इसका खुलासा उद्यान विभाग की ओर से जारी की गई एडवाइजरी से हुआ है।विभाग का कहना है कि जमीन होने के बावजूद बागवान खुमानी के एक या दो पौधे ही लगा रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि यदि बागवान दिलचस्पी दिखाते हैं तो विभाग उनकी मदद कर सकता है। 

विभाग के पास खुमानी के सैकड़ों पौधे उपलब्ध हैं। विभाग ने बागवानों से सेब के साथ खुमानी को तवज्जो देने की अपील की है। उद्यान विभाग के उपनिदेशक डॉ. प्रमोद शाह ने कहा कि बाजार में खुमानी को अच्छे दाम मिल रहे हैं। बागवानों को कम से कम एक साल में एक हजार तक खुमानी के पौधे लगाने चाहिए, जिससे सेब के साथ खुमानी की भी पैदावार कर सकें। जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र भरमौर, होली, तीसा और सलूणी इलाकों में खुमानी की पैदावार होती है। इसकी फसल इन दिनों तैयार होती है। इसे बागवान बाजारों में बेचने के लिए लाते हैं। विभाग ने बागवानों को यह एडवाइजरी जारी की है कि अधिक से अधिक खुमानी के पौधे बगीचों में लगाएं।






Post a Comment

0 Comments

 किन-किन खाद्य वस्तुओं के वितरण के लिए ड्रोन तकनीक हुई कारगार साबित