खज्जियार के 80 फीसदी होटल सैलानियों से पैक
चम्बा,ब्यूरो रिपोर्ट
मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से विख्यात पर्यटन स्थल खज्जियार में पर्यटकों का हुजूम उमड़ रहा है। पर्यटन सीजन के दौरान काफी संख्या में बाहरी राज्यों के पर्यटक तपती गर्मी से राहत पाने के लिए पहुंच रहे हैं।बुधवार को भी काफी संख्या में पर्यटक पहुंचे। होटलों की ऑक्यूपेंसी करीब 80 प्रतिशत रही। पर्यटकों की बढ़ती संख्या देख कारोबारियों के चेहरे भी खिल गए हैं।
होटल कारोबारियों की मानें तो पिछले एक माह से लगातार पर्यटक खज्जियार पहुंच रहे हैं। पर्यटक यहां की हरी-भरी वादियों में घूमने का आनंद ले रहे हैं। दूसरी तरफ, खज्जियार मैदान में भी अठखेलियां कर रहे हैं। कारोबारियों में अशोक कुमार, शुमेश कुमार, मदन लाल और सुरजीत सिंह ने बताया कि गत वर्ष भारी बरसात के कारण पर्यटन सीजन चौपट हो गया था। इसके बाद पर्यटकों की आवाजाही बेहद कम रही। ऐसे में कारोबार चमक नहीं पाया था। इस बार बरसात आने में अभी समय है। ऐसे में पर्यटक काफी संख्या में खज्जियार पहुंच रहे हैं। कारोबारियों ने कहा कि आगामी समय में अगर बरसात आती है तो इससे पर्यटन सीजन कुछ समय के लिए प्रभावित होगा। बताया कि सितंबर और नवंबर तक खज्जियार में पर्यटकों की आवाजाही जारी रहती है।
0 Comments