Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कैसे अधंड से बिजली विभाग को हुआ इतना नुक्सान

                                        नगरोटा बगवां में अधंड़ से बिजली बोर्ड को 10 लाख की चपत

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट  

विद्युत उपमंडल नगरोटा बगवां, बड़ोह और टांडा के अंतर्गत बीती रात को हुई भारी बारिश और अधंड़ से विद्युत बोर्ड को काफी क्षति उठानी पड़ी है। विभागीय अनुमान के अनुसार भारी बारिश और अधंड़ से बोर्ड को करीब 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

एसडीओ अनिल सैनी ने बताया कि तीनों विद्युत उपमंडलों के तहत लगभग 29 बिजली पोल, एलटी और एचटी लाइनों को भारी नुकसान पहुंचा है।कई जगहों पर पेड़ और पेड़ों की शाखाएं गिर जाने से खंभे ध्वस्त हो गए और विद्युत लाइनें टूट गईं, जिससे कई क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। उन्होंने बताया कि प्रभावित्त क्षेत्रों में ठानपुरी, टांडा, समलोटी, मूंदला, कछरेहड़, मूमता एक, मूमता दो, सकोट, अंतराड़ और भाटी आदि स्थान शामिल हैं। बिजली तारों पर पेड़ों की टहनियां और वृक्षों के गिरने से तीनों विद्युत उपमंडलों में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। अनिल सैनी ने बताया कि वीरवार को तीनों उपमंडलों के कर्मचारी विद्युत आपूर्ति बहाल करने में जुटे रहे, काफी जगहों की विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है जबकि बाकी स्थानों पर बिजली बहाल करने के लिए कार्य जारी है।






Post a Comment

0 Comments

लोगो में जागरूकता पालमपुर में पकड़े तीन संदिग्ध