रोहतांग पहुंचने में लग रहा दोगुना समय
कुल्लू,ब्यूरो रिपोर्ट
पर्यटकों को रोहतांग दर्रा पहुंचने के लिए दोगुना समय लग रहा है। मनाली से रोहतांग दर्रा (13050 फुट) पहुंचने में आम दिनों में दो से ढाई घंटे का समय लगता है लेकिन पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने से अब चार से पांच घंटे का समय लग रहा है।वीरवार को मनाली से लेकर रोहतांग दर्रा तक जगह-जगह जाम लगा रहा। इस कारण वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिलीं।
जाम की स्थिति सुबह, दोपहरबाद अधिक रही।पर्यटक रोहतांग दर्रा पहुंच कर बर्फ के बीच मौज-मस्ती कर रहे हैं, लेकिन रोहतांग तक पहुंचने से पहले पर्यटकों को जाम की बड़ी समस्या से जूझना पड़ रहा है। दर्रा पर वीरवार को पर्यटकों की खूब भीड़ रही। रोहतांग दर्रा पर्यटकों की आवाजाही से गुलजार रहा। एनजीटी के आदेशों के अनुसार पर्यटकों को रोहतांग जाने की अनुमति है। मनाली से रोहतांग के लिए 800 पेट्रोल और 400 डीजल वाहन एक दिन में जा सकते हैं, लेकिन अटल टनल रोहतांग, सोलंगनाला, अंजनी महादेव की ओर पर्यटक वाहनों की आवाजाही अधिक होने से जाम लग रहा है। रोहतांग दर्रा मार्ग पर भी वाहनों की कतारें लग रही हैं, जिससे पर्यटकों को दर्रा के दीदार के लिए इंतजार करना पड़ रहा है।
0 Comments