Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

चंबा-बैरागढ़-साचपास-किलाड़ मार्ग पर सोमवार से वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी

                        चंबा-बैरागढ़-साचपास-किलाड़ मार्ग पर 10 जून से शुरू होगी वाहनों की आवाजाही

चम्बा,ब्यूरो रिपोर्ट 

चंबा-बैरागढ़-साचपास-किलाड़ मार्ग पर सोमवार से वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। लोक निर्माण विभाग की टीम की ओर से चुराह की तरह से साच पास तक मार्ग बहाल कर कर दिया गया है। अब किलाड़ की तरफ से (भूत ग्राउंड) से ऊपर साच-पासपास टॉप तक कुछ ही मीटर के हिस्से से बर्फ हटाना शेष रहा है। 

बीते दिनों मौसम के करवट बदलने के बाद बर्फबारी की वजह से अब सोमवार तक लोगों की आवाजाही के लिए खुल जाएगा। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारी भी इस मार्ग के मुआयने के लिए जा सकते हैं। मार्ग से पूरी तरह से बर्फ हटने के बाद जनजातीय क्षेत्र पांगी के लोगों को जिला मुख्यालय पहुंचने के लिए 650 से 700 किलोमीटर का सफर तय कर वाया जेएंडके, मनाली, पंजाब होकर चंबा नहीं पहुंचना पड़ेगा।






Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका