Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिला चम्बा न्यू बस स्टैंड से बालू तक नहीं चली राइड विद प्राइड वैन

                                 कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों को करना पड़ा परेशानियों का सामना

चम्बा,ब्यूरो रिपोर्ट 

न्यू बस स्टैंड से बालू तक राइड विद प्राइड वैन शुरू नहीं हो पाई है। इस कारण सरकारी कार्यालय और कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।लोगों ने कहा कि निगम की ओर से मुगला रूट पर वैन चलाईं जा रही हैं। इससे यात्रियों को काफी सुविधा मिल रही है। मेडिकल कॉलेज तक यात्री आराम से पहुंच रहे हैं, मगर न्यू बस स्टैंड से लेकर बालू तक आज तक यह सुविधा शुरू नहीं हो पाई है।

बताया कि वे दो साल से मांग कर रहे हैं। लोगों में राज कुमार, सुरेंद्र सिंह, रवि कुमार, अरविंद कुमार, राकेश कुमार, किरण कुमारी, सुनील कुमार, राकेश कुमार और शम्मी कुमार ने कहा कि न्यू बस स्टैंड से बालू तक राजकीय महाविद्यालय हैं। जिला रोजगार कार्यालय समेत आरसेटी केंद्र और आरटीओ कार्यालय भी हैं। यहां दिन भर लोगों की आवाजाही रहती है। बताया कि अगर इस रूट पर वैन शुरू होती है तो विद्यार्थियों समेत नौकरीपेशा लोगों को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने आरएम से मांग की है कि इस रूट पर जल्द राइड विद प्राइड वैन शुरू की जाए। उधर, आरएम चंबा शुगल सिंह ने कहा कि यह मामला ध्यान में है। इस बारे में जल्द गाड़ी की मांग की जाएगी।






Post a Comment

0 Comments

दो मंत्री हो सकते हैं ड्रॉप,मंत्रिमंडल में फेरबदल की तैयारी