पर्यटकों ने वाहन में नीली बत्ती लगा रखी थी
कुल्लू,ब्यूरो रिपोर्ट
पर्यटन नगरी मनाली में यातायात नियम तोड़ने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है। मंगलवार को पुलिस ने डीएसपी केडी शर्मा की अगुवाई में कार्रवाई करते हुए एक कार को एंबुलेंस बनाकर मनाली घूमने निकले पर्यटकों पर शिकंजा कसा। पर्यटकों ने वाहन में नीली बत्ती लगा रखी थी। पुलिस ने वाहन का 23,000 रुपये का चालान काटा है।
मंगलवार शाम रामबाग चौक पर पंजाब के नंबर की एक एंबुलेंस पहुंची। वाहन पर नीली बत्ती भी लगी हुई थी।शक होने पर पुलिस ने उसे रोका और दस्तावेज मांगे। हैरत है कि यह वाहन निजी है। वाहन को लुधियाना का हरवीर सिंह चला रहा था। उसका ड्राइविंग लाइसेंस मांगा तो वह दिखा नहीं पाया। साथ वाहन में लिखे एंबुलेंस और नीली बत्ती से संबंधित दस्तावेज भी उसके पास उपलब्ध नहीं थे। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि पुलिस ने वाहन की तलाशी भी ली। पुलिस ने चालान काटा है। नीली बत्ती लगाने, निजी वाहन का व्यावसायिक प्रयोग करने और बिना लाइसेंस वाहन चलाने पर 23,000 रुपये का चालान किया गया है।
0 Comments