10 भेड़-बकरियाें की भी गई जान
काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट
कांगड़ा के दुर्गम क्षेत्र मुल्थान तहसील के अंतर्गत आती ग्राम पंचायत स्वाड के ज्धार गांव के भाता रा डुग स्थान पर बिजली गिरने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा भेड़ पालक की 10 भेड़-बकरियों की भी मौत हुई है।
मृतक महिला की पहचान काली देवी (42) पत्नी रोशन लाल के रूप में हुई है। भेड़ पालक रोशन ने बताया कि वह सोमवार को अपनी पत्नी के साथ अपनी भेड़-बकरियां भाता रा डुग स्थान पर चराने के लिए गया था।इस दौरान अचानक भारी बारिश के साथ बिजली उसकी पत्नी और भेड़-बकरियों पर गिर गई। इसके चलते उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी 10 भेड़-बकरियों की भी मौत हुई है।
मुल्थान के तहसीलदार डाॅ. वरुण घुलाटी ने बताया कि काली देवी और उनकी 10 भेड़-बकरियों की मौत बिजली गिरने से हुई है। उन्होंने कहा कि हल्का पटवारी रुचिका के माध्यम से पीड़ित परिवार को मौके पर 25 हजार रुपये की राशि दे दी गई है। वहीं, प्रधान स्वाड गुडी देवी और बीडीसी सदस्य शांता देवी ने सरकार से मांग की है कि पीड़ित परिवार को जल्द ही और आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाए।
0 Comments