आग बुझाने में थोड़ी सी भी देर हो जाती तो पूरा घर आग की भेंट चढ़ जाता
काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट
पुलिस थाना भवारना के तहत ग्राम पंचायत छैंछड़ी के लोंगनी में राज कुमार के घर में देर रात आग लगने से कमरे में रखा सामान राख हो गया। घर में देर रात अचानक आग लग गई। घर से उठता धुआं देखा तो पड़ोसी इकट्ठा हो गए। इसके बाद घर का कोई भी व्यक्ति अंदर जाने की हिम्मत नहीं कर पाया।
इसी बीच एक महिला शिल्पा ने हिम्मत कर अंदर प्रवेश किया और जलते हुए पर्दों और गद्दों को किनारे किया।इसके बाद गांववासियों ने मिलकर किसी तरह आग पर काबू पाया। अगर आग बुझाने में थोड़ी सी भी देर हो जाती तो पूरा घर आग की भेंट चढ़ जाता। साथ ही अन्य लगते घर भी आग की चपेट में आ जाते। जिस घर में यह आग लगी है, वह परिवार बद्दी में रहता है और घर पर ताला लगा था। माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण यह आग लगी, लेकिन ज्यादा नुकसान की सूचना नहीं है। उधर, पंचायत प्रधान सिम्मी रानी ने भी सदस्यों सहित हलका पटवारी के साथ मौके पर पहुंच कर नुकसान का जायजा लिया है।
0 Comments