गर्मी और सूखे की मार के बीच रसोई में सब्जियों की महंगाई का तड़का
काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट
प्रचंड गर्मी और सूखे की मार अब बाजारों पर पड़ रही है। जिला कांगड़ा के धर्मशाला समेत अन्य उपमंडलों में सब्जियां दोगुने दाम में बिक रही हैं। एक हफ्ता पहले 120 रुपये प्रति किलो बिकने वाला मटर अब 200 रुपये प्रति किलो मिल रहा है। वहीं, फूलगोभी के दाम 60 से बढ़कर 80 रुपये प्रतिकिलो, बैंगन के दाम 30 से बढ़कर 50 रुपये प्रति किलो हो गए हैं।
इसके अलावा भिंडी, घिया और अन्य सब्जियों व फलों के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है। इससे लोगों का बजट बिगड़ गया है।धर्मशाला के सब्जी विक्रेता राजेश कपूर और साहिल ने बताया कि तापमान बढ़ने के कारण सब्जी के दाम बढ़ गए हैं। सुबह लाई हुई फ्रेश सब्जियां शाम तक सूखकर खराब हो रही हैं। उनको इससे भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है।कोतवाली बाजार से सब्जी विक्रेता और किसान रवि कुमार ने बताया कि गर्मी और पानी की किल्लत के कारण उनके खेतों में भिंडी पूरी तरह झुलस गई। वहीं, अन्य सब्जियों पर भी सूखे की मार पड़ी है।सब्जी के लगातार बढ़ते दामों की वजह से परेशान गृहिणी निर्मला देवी, सविता देवी, अनु और सुषमा ने बताया कि जो सब्जियां पिछले हफ्ते 30 से 40 रुपये प्रतिकिलो बिक रही थी। अब उनके दाम एकाएक बढ़ गए हैं। इससे उनका रसोई का बजट बिगड़ने लगा है।
0 Comments