Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिला काँगड़ा के छोटा भंगाल में सब्जियों की पनीरी रोपने में जुटे किसान

                  जुलाई माह के अंतिम सप्ताह से सब्जियां बाहर की मंडियों में में जाना शुरू हो जाती हैं

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

 चौहार घाटी और छोटा भंगाल के सभी गांवों में ऑफ सीजन की सब्जियों मटर, बंदगोभी, फूलगोभी, मूली, ब्रोकली और धनिया की पनीरी को खेतों में किसान तैयार करने में जुटे गए हैं। किसान सीता राम, राम सिंह, बीरी सिंह, भजन सिंह, प्रेम चंद, मुक्ति राम, मंगल सिंह, लाल सिंह और मोहन लाल ने कहा कि एक माह पहले इन सब्जियों की खेतों में बिजाई करते हैं।

 आजकल इन सब्जियों के पौधों को खेतों में लगा रहे हैं।जबकि जुलाई माह के अंतिम सप्ताह से सब्जियां बाहर की मंडियों में में जाना शुरू हो जाती हैं। किसानों का कहना है कि लोकल बाजारों से अच्छे किस्म का बीज लगाते हैं, जिससे फसल अच्छी होती है। अगस्त से दिसंबर तक हर रोज 10 से 15 गाड़ियां रोज बाहर की मंडियों में जाती हैं। हर किसान तीन से चार लाख रुपये की सब्जी बेच लेता है। पिछले साल भी लोगों को सब्जियों के अच्छे दाम मिले थे। जबकि सरकार ने मुल्थान से छह किलोमीटर दूर किसानों के लिए सब्जी मंडी भी बनाई है।





Post a Comment

0 Comments

लाहौल-स्पीति में ट्रैकिंग और पर्वतारोहण गतिविधियों पर लगा प्रतिबंध