Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिला काँगड़ा के धर्मशाला में बढ़े रहे वाहन, सिकुड़ रही पार्किंग

                              मुख्यालय के संपर्क मार्ग पूरी तरह से पार्किंग स्थलों में तबदील हो चुके

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

जिला मुख्यालय धर्मशाला पर दोपहिया और चौपहिया वाहनों का बोझ हर दिन बढ़ता जा रहा है। मुख्यालय में जितने वाहन बढ़ रहे हैं, उतने ही पार्किंग स्थल सिकुड़ रहे हैं। वहीं, जिला मुख्यालय के संपर्क मार्ग पूरी तरह से पार्किंग स्थलों में तबदील हो चुके हैं। इसके अलावा सड़क किनारे जहां भी थोड़ी सी जगह मिल रही है, वहीं वाहन चालक अपने वाहनों को खड़ा कर रहे हैं। आरएलए धर्मशाला के तहत पिछले एक वर्ष में तीन हजार से अधिक वाहन दोपहिया और चौपहिया वाहन पंजीकृत हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक मौजूदा समय में जिला मुख्यालय पार्किंग स्थलों की समस्या से पूरी तरह से जूझ रहा है। जिला मुख्यालय पर दिन-प्रतिदिन वाहनों का बोझ बढ़ रहा है। मुख्यालय में जिला स्तर से लेकर मंडल स्तर तक के कार्यालय हैं, जहां पर रोजाना सैकड़ों की तादाद में कर्मचारी पहुंचते हैं। इस दौरान सैकड़ों लोग भी वाहनों के साथ मुख्यालय पहुंचते हैं लेकिन धर्मशाला में पार्किंग नाम मात्र ही हैं। मुख्यालय में जिलाधीश कार्यालय के बाहर दो पार्किंग बनी हुई हैं। दो मंजिला बनीं इन पार्किंग की ऊपरी मंजिल में तो अच्छी तरह से वाहन खड़े हो जाते हैं, लेकिन इसकी धरातल मंजिल पर वाहनों को खड़ा करने में चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यह पार्किंग पूरी तरह से खुली है। इसके चलते लावारिस पशुओं का डेरा लगा रहता है। 

जगह-जगह गंदगी फैली हुई है। इसके अलावा जिला मुख्यालय के सभी संपर्क मार्ग पूरी तरह से पार्किंगों में तबदील हो चुके हैं। संपर्क मार्गों पर वाहन खड़े रहते हैं।आरएलए धर्मशाला के तहत एक अप्रैल 2023 से लेकर 31 मार्च 2024 तक तीन हजार से अधिक नए वाहन पंजीकृत हुए हैं। इनमें 1974 मोटरसाइकिल और स्कूटी, मोपेड दो, मोटर कार 1044, एग्रीकल्चर ट्रैक्टर 19, प्राइवेट सर्विस व्हीकल एक, कंस्ट्रक्शन इक्यूवपमेंट व्हीकल तीन, गुड्स कैरियर वाहन छह और एक-एक बस और एंबुलेंस को पंजीकृत किया गया है।आरएलए धर्मशाला के तहत एक अप्रैल 2023 से लेकर 31 मार्च, 2024 तक तीन हजार से अधिक नए वाहन पंजीकृत हुए हैं। इनमें 1974 दोपहिया, जबकि 1044 मोटर कारें शामिल हैं। इसके अलावा एग्रीकल्चर ट्रैक्टर 19 और छह गुड्स कैरियर वाहन धर्मशाला में पंजीकृत हुए हैं।




Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक