इस साल 59 सड़क हादसों में 108 लोग हुए घायल और 20 ने गंवाई जान
बिलासपुर,ब्यूरो रिपोर्ट
जिले की पुलिस की ओर से कानून व्यवस्था और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। प्रत्येक थाना स्तर पर तीन-तीन घंटे के लिए नाकाबंदी की जा रही है। इन नाकों को नियमित रूप से राजपत्रित अधिकारी चेक कर रहे हैं।पुलिस ने जनवरी से मई तक सड़क दुर्घटनाओं के कुल 59 मामले दर्ज किए हैं। इन दुर्घटनाओं में कुल 108 व्यक्ति घायल हुए।
20 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए मोटर वाहन अधिनियम के तहत कुल 18,075 चालान किए गए। इसमें 30,12,800 रुपये जुर्माना वसूल गया है। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के 123 चालान किए गए हैं। पुलिस ने इस वर्ष मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कुल 85 मामले दर्ज करके 120 व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है। आरोपियों से 7.296 किलोग्राम चरस, 256.82 ग्राम चिट्टा, 24.92 ग्राम अफीम, 5.165 किलोग्राम चूरा पोस्त, 661 अफीम के पौधे, 32 नशीली गोलियां और कैप्सूल बरामद किए हैं। इस वर्ष आबकारी अधिनियम के तहत कुल 85 मामले दर्ज करके 87 व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है। आरोपियों से 975.6 लीटर अंग्रेजी शराब, 6595.07 लीटर देसी शराब, 232 लीटर अवैध शराब बरामद की है। 17,800 लीटर लाहन भी नष्ट की गई है।
0 Comments