आग से जंगलों को नुकसान की घटनाएं सामने आ रही हैं
सिरमौर,ब्यूरो रिपोर्ट
जिला सिरमौर में जंगलों की आग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन कहीं न कहीं आग से जंगलों को नुकसान की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामले में जिले में 5 आग की घटनाएं सामने आई हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार दिन व मंगलवार सुबह अलग-अलग क्षेत्रों में आग से काफी नुकसान हुआ है।
सबसे अधिक नुकसान पंजाहल क्षेत्र में हुआ है, यहां जंगल की आग की चपेट में एक बगीचा आ गया जिसके बाद बगीचे में खड़े आम, लीची, आडू आदि के पेड़ों को काफी नुकसान पहुंचा है। यहां सोमवार दोपहर के समय आग लगी जिसकी सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करीब 20 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इसके अलावा बनेठी में भी जंगल में आग की घटना से वन संपदा को काफी नुकसान पहुंचा है।वहीं जिला मुख्यालय नाहन में मंगलवार को डीआरडीए कार्यालय के समीप ही जंगल में आग की घटना सामने आई, जिसपर समय रहते अग्निशमन विभाग की टीम ने काबू पाया। उधर, नाहन के समीप ही नौणी का बाग व चीड़ांवाली के जंगलों में भी आग लगने से काफी नुकसान हुआ है।
0 Comments