होटल कारोबारियों को अब फिर से वीकेंड का बेसब्री से इंतजार
चम्बा,ब्यूरो रिपोर्ट
वीकेंड में सैलानियों से पैक चल रही पर्यटन नगरी डलहौजी में अचानक 30 से 40 प्रतिशत पर्यटक घट गए हैं। शनिवार और रविवार को जहां डलहौजी की गलियों में तिल धरने की जगह नहीं थी तो वहीं मंगलवार को उन गलियों में गिने-चुने सैलानी ही घूमते हुए नजर आए। वीकेंड के बाद सैलानी डलहौजी में आना कम हो गए हैं।
इसके चलते होटलों में भी बुकिंग को लेकर कमी आंकी गई है। वीकेंड पर जहां पर होटल पूरी तरह से पैक थे, आज उन होटलों में सैलानियों के जाने से 30 से 40 प्रतिशत की कमी देखने को मिल रही है। पंजाब, हरियाणा सहित अन्य पड़ोसी राज्यों से वीकेंड पर सबसे ज्यादा सैलानी डलहौजी पहुंच रहे हैं। ऐसे में पर्यटन कारोबारियों को वीकेंड पर फिर से सैलानियों की भीड़ उमड़ने की आस जगी है। होटल एसोसिएशन के महासचिव हरप्रीत मोनू ने बताया कि वीकेंड की तुलना में अन्य दिनों में सैलानियों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है। जबकि वीकेंड पर डलहौजी पैक हो रही है।
0 Comments