कृषि विभाग के विक्रय केंद्रों पर पहुंचे खरीफ की फसलों के बीज
सोलन,ब्यूरो रिपोर्ट
कृषि विभाग के पास खरीफ की फसलों के बीज पहुंच गए हैं। विभाग के विक्रय केंद्र में यह बीज उपलब्ध हैं और किसान अपनी जमीन के अनुसार मक्की की प्रजाति के बीज खरीद सकता है। सरकार किसानों को इन बीजों पर अनुदान भी दे रही है। कृषि विभाग के नालागढ़, रामशहर, दिग्गल, लोहारघाट, जोघों व मझोली फार्म पर यह बीज उपलब्ध है।
विभाग के पास मक्की का 750 क्विटंल, चरी का 300 क्विंटल और बाजरा 125 क्विंटल बीज विभाग के पास उपलब्ध है।कृषि विभाग के विषय वाद विशेषज्ञ डॉ. संदीप गौतम ने बताया कि मक्की की सिंगल क्राॅस की पांच किलो की थैली 450 रुपये में बिक्री केंद्रों पर मिलेगी। मक्की में पीएससी-3322 गोल्ड, पीएससी 4455, 9784, स्टार-35, एनएसएम-007 प्रजाति उपलब्ध है। जबकि डबल क्राॅस की पांच किलो की थैली 320 रुपये की है। इस प्रजाति में पीजी-2487, पीजी-2444, 8081 है।
वहीं चरी की पांच किलो की थैली 260 रुपये, बाजरा का 2 किलो का पैकेट 140 रुपये में कृषि विक्रय केंद्रों पर उपलब्ध है।उन्होंने बताया कि यह सभी बीज किसानों को अनुदान पर कृषि विक्रय केंद्र पर किसानों को दिए जा रहे हैं। मक्की पर 30 रुपये प्रति किलो के हिसाब से अनुदान दिया जा रहा है। चरी पर 20 रुपये व बाजरा पर 30 रुपये अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बिना अनुदान के मक्की की सिंगल क्राॅस 600 रुपये की है जो विभाग 450 में दे रहा है। डबल क्राॅस की 470 की थैली है जिसे विभाग 260 में दे रहा है। चरी पर 100 रुपये व बाजरा पर 60 रुपये पैकेट पर अनुदान राशि है।
0 Comments