Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आरोपी के पास मिलीं 118 टेबलेट्स सिंथेटिक ड्रग

                                                चोरी के 28 मोबाइल भी आरोपी के कमरे से मिले

सोलन,ब्यूरो रिपोर्ट 

पुलिस ने शहर में नशीली दवाओं के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी सिंथेटिक ड्रग्स की सप्लाई भी करता है और चोरी के मामलों में भी संलिप्त है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिला पुलिस की डिटेक्शन सेल टीम जब गश्त पर थी तो उन्हें सूचना मिली की मुकेश कुमार (36) उर्फ तोई पुत्र स्वर्गीय शंकर लाल निवासी गांधी मोहल्ला चौक बाजार वार्ड नंबर-06 सोलन में अपने रिहायशी मकान में अपने कुछ साथियों के साथ नशीली दवाइयां बेचने का धंधा कर रहा है। 

सूचना पर उपरोक्त टीम द्वारा ड्रग इंस्पेक्टर को मौके पर बुलाकर आरोपी के रिहायशी मकान की तलाशी ली। तलाशी के दौरान मुकेश उर्फ तोई के कमरा में इसके साथी करण ठाकुर, शुभम व कनिका भी मौजूद पाए और कमरे के अंदर एक बैग से 12 पत्ते (118 टेबलेट्स) सिंथेटिक ड्रग्स और 35,220 रुपये नकदी बरामद हुई। जिस पर दवा निरीक्षक ने धारा 18 ड्रग एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही अमल में लाई है।तलाशी के दौरान मुकेश कुमार के रिहायशी मकान के कमरा से एक कैरी बैग में रखे 28 मोबाइल फोन भी बरामद हुए, जिनके बारे में यह कोई भी बिल पेश न कर सका। जिस पर थाना सदर सोलन में 11 जून को चोरी की संपत्ति रखने का मामला दर्ज किया गया। मामले की छानबीन में पाया कि आरोपी मुकेश कुमार पिछले महीने भी 400 सिंथेटिक ड्रग्स की तस्करी में संलिप्त रहा है और थाना सदर सोलन में चोरी के दो मामलों में पहले भी संलिप्त रहा है, जिसमें इसने करीब 16,000 रुपये की नकदी व अन्य सामान चुराया था। इन दोनों मामलों में आरोपी को अदालत से सजा भी हो चुकी है। मामले की पुष्टि एसपी सोलन गौरव सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपी को अदालत में पेश किया जा रहा है।





Post a Comment

0 Comments

दो मंत्री हो सकते हैं ड्रॉप,मंत्रिमंडल में फेरबदल की तैयारी