Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जब तक सड़क नहीं मिली तब तक नहीं डालेंगे वोट

                                      मतदाताओं ने उपायुक्त मुकेश रेपस्वाल को भी अवगत करवाया 

चम्बा,ब्यूरो रिपोर्ट 

 एक तरफ जिला प्रशासन की ओर से कम वोटिंग वाले मतदान केंद्रों में मतदान प्रतिशतता बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं, दूसरी तरफ विधानसभा क्षेत्र डलहौजी के तहत आते पोलिंग बूथ जुतराहन के मतदाताओं ने इस बार मतदान न करने का एलान किया है।इस बारे में मतदाताओं ने उपायुक्त मुकेश रेपस्वाल को भी अवगत करवा दिया है।

 ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें सिर्फ चुनावी दल वोट बैंक के तौर पर प्रयोग कर रहे हैं। बीस साल पुरानी सड़क की मांग को पूरा करने के लिए सरकार की ओर से कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। स्थानीय मतदाताओं में दीपक कुमार, सोनू कुमार, गीता देवी, दर्शना देवी, भगत राम, मंगत राम, कर्मचंद, करनैल सिंह और नेक राम का कहना है कि चुनावों के वक्त नेतागण सड़क निर्माण का आश्वासन देते हैं, मगर चुनाव जीत जाने के बाद क्षेत्र में नहीं पहुंचते हैं। बताया कि सड़क के अभाव में जुतराहन के मरीज बीच राह दम तोड़ देते हैं। बताया कि वर्ष 2014 में भी मतदान का बहिष्कार किया गया था, मगर प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद कुछ प्रतिशत मतदान हुआ था। अब तक उन्हें कुछ हासिल नहीं हुआ है। उन्होंने चेताया है कि जब तक उनके गांव के लिए सड़क नहीं बनेगी, तब तक वे किसी भी चुनाव में मतदान नहीं करेंगे। उधर, उपायुक्त मुकेश रेपस्वाल ने कहा कि सड़क न होने के चलते ग्रामीण उनसे मिले हैं। कहा कि उन्हें मतदान प्रक्रिया में भाग लेने का आह्वान किया गया है।





Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक