सीसीटीवी तोड़ा, डीवीआर निकाली और दो दुकानों से नकदी और सामान साफ
काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट
जसूर के दो प्रमुख व्यापारिक संस्थानों में चोरों ने सेंधमारी करते हुए नकदी पर हाथ साफ किया। यह चोरी हाईटेक तरीके से की गई। इनमें से एक मेडिकल स्टोर में चोर तीसरी मंजिल स्थित शटर की पट्टी तोड़कर अंदर घुसे। इस दौरान शातिरों ने सबसे पहले अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ा और उसके बाद निचली मंजिल में आकर डीवीआर को निकाल लिया ताकि रिकॉर्डिंग किसी के हाथ न लगे।
इसके बाद चोरों ने दुकान के गल्ले में रखी राशि पर हाथ साफ किया।दुकान के मालिक मनोज गुप्ता ने बताया कि चोरों ने सभी गल्लों को खंगाला और मंदिर में रखे लगभग आठ से दस हजार रुपये निकाले हैं। इसके अलावा गल्ले में रखे 10 और 20 के बंडल भी साथ ले गए। वहीं, दूसरी और शातिरों ने अग्रवाल बर्तन भंडार में भी हाथ साफ किया है। दुकान के मालिक नरेश अग्रवाल के अनुसार चोरों ने डीवीआर के अलावा तांबे के स्क्रैप के बोरे को भी उड़ा लिया। पुलिस थाना प्रभारी सुरेंद्र धीमान ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया है और अन्य तरीके से छानबीन जारी है।
0 Comments