खरोह में मकान में आग, कमरे में रखा सामान राख
मंडी,ब्यूरो रिपोर्ट
खरोह में दो कमरों के स्टलेटनुमा मकान में आग लगने से एक कमरे में रखा पूरा सामान आग की भेंट चढ़ गया। इस घटना में प्रभावित परिवार को करीब डेढ़ लाख का नुकसान हुआ है। गनीमत यह रही कि उस दौरान कमरे में कोई मौजूद नहीं था। घटना में कमरे में रखे बेड, फ्रिज, फर्नीचर आदि सहित अन्य सामान भी आग की भेंट चढ़ गया।
मकान सतीश कुमार पुत्र लुदर सिंह निवासी खरोह डाकघर पपलोग तहसील सरकाघाट का है। बताया जा रहा है कि मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर आग को जैसे-तैसे काबू किया नहीं तो पूरा मकान जल सकता था। मौके पर पहुंची एसडीएम सरकाघाट स्वाती डोगरा ने नुकसान का जायजा लिया और 21 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की है। उन्होंने अधिकारियों को नुकसान की रिपोर्ट प्रेषित करने के आदेश दिए हैं। बता दें कि प्रभावित परिवार गरीब है और मजदूरी करके अपना गुजारा कर रहे हैं।
0 Comments