लापरवाह चालकों ने खतरों से भरी लोगों की राह,और विभाग है बेपरवाह
काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट
प्रशासन की ओर से जयसिंहपुर क्षेत्र में क्रशरों से बिना तिरपाल के ओवरलोड रेत, बजरी, क्रशर और पत्थर ढो रहे ट्रक, ट्रैक्टर और टिपरों पर ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। इस कारण क्षेत्र में आए दिन हादसे हो रहे हैं। अमर उजाला की ओर से हाल ही में बिना तिरपाल दौड़ रहे इन टिपराें से रेत और बजरी सड़क पर बिखरने का मुद्दा उठाया था।
बावजूद इसके प्रशासन ने इस संदर्भ में कोई सबक नहीं सीखा है। इस लापरवाही के कारण शनिवार को आलमपुर से कंगेहण ड्यूटी देने आ रही एक महिला शिक्षक की सकोह के पास सड़क पर बजरी पड़ी होने के कारण स्कूटी स्किड हो गई। इससे महिला का बाजू फ्रेक्चर हो गया।शिक्षक से दूरभाष पर बात की गई तो उसने बताया कि वह अपने घर से ड्यूटी देने बरड़ाम स्कूल आ रही थी कि सकोह के पास सड़क पर क्रशर पड़ा होने के कारण उसकी स्कूटी स्किड हो गई, जिससे उसकी बाजू फ्रेक्चर हो गई है। इस समय वह टांडा में उपचाराधीन है। अगर प्रशासन ने इस संबंध में कड़ा संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की होती तो यह हादसा टल सकता था। उधर, इस बारे में जब डीएसपी पालमपुर लोकेंद्र नेगी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पुलिस को आदेश देकर के इस संबंध में ठोस कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
0 Comments