स्कूल के निदेशक और प्रधानाचार्य ऋषिवा शर्मा ने छात्रों के उधर भविष्य की कामना की
बैजनाथ,रिपोर्ट रितेश सूद
सीबीएसई के दसवीं और जमा दो का क्रॉयन्स वर्ड स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहाl जानकारी देते हुए स्कूल के निदेशक रिशव अवस्थी ने बताया कि स्कूल की दसवीं की इशिता सगवाल ने 94% पहला स्थान प्राप्त किया है,प्राक्षी सूद ने 93% लेकर दूसरा और संचित ने 91% अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया है l
वही जमा दो कक्षा में वंशिका ने 89% अंक लेकर पहला,नवी कटोच ने 87% दूसरा और अंतरिक्ष ने 85% अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया हैlरिशव अवस्थी ने कहा कि छात्रों ने कड़ी मेहनत कर और अध्यापकों के मार्गदर्शन से यह उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त किया हैl स्कूल के निदेशक और प्रधानाचार्य ऋषिवा शर्मा ने छात्रों के उधर भविष्य की कामना की है l उन्होंने बताया कि स्कूल प्रबंधन छात्रों को गुणात्मक और प्रतिस्पर्धात्मक शिक्षा देने के लिए कृत सकल्प है।
0 Comments