Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शिक्षा विभाग से खाली पड़े स्कूल भवनों का प्रदेश सरकार ने मांगा ब्योरा

                                              खाली पड़े स्कूल भवनों का प्रदेश सरकार ने मांगा ब्योरा

ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट 

प्रदेश सरकार ने शिक्षा विभाग से ऐसे स्कूल भवनों की जानकारी मांगी है, जो कि वर्तमान में बंद पड़े हैं। स्कूलों को जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि विद्यार्थियों की बेहद कम संख्या के कारण जो शिक्षण संस्थान बंद हैं, उनके भवन की स्थिति से लेकर अन्य जानकारियां साझा की जाएं।जानकारी के अनुसार प्रदेश में वर्तमान में 87 राजकीय माध्यमिक और 490 प्राथमिक स्कूल संचालित हो रहे हैं। बीते शैक्षणिक सत्र में बच्चों की बेहद कम संख्या के चलते छह स्कूलों पर ताला लगाया गया था।

मांगी गई जानकारी में यह भी पूछा गया है कि जो शैक्षणिक भवन खाली या बंद पड़े हैं, वे किस गांव में स्थित हैं। इसके अलावा भवन कितने क्षेत्रफल में बना है और उसका मालिकाना हक किसके पास है। यह सारी जानकारी शिक्षा विभाग को प्रदेश सरकार के पास देनी होगी। ध्यान रहे कि जिला में बंद पड़े अच्छी स्थिति के भवनों काे प्रदेश सरकार अन्य उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल करने की योजना में है। लाखों रुपये से तैयार भवनों की मौजूदा स्थिति बंद रहने के कारण खराब होने लगी है।जिले में बीते दिनों बंद किए गए छह प्रारंभिक और माध्यमिक स्कूलों के भवन पंचायतों के तहत आते हैं। उनमें से कुछ स्कूलों के भवनों में आंगनबाड़ी चल रही है और एक स्कूल भवन की इमारत दयनीय हालत में है। इस बारे शिक्षा निदेशालय को सूचित कर दिया जाएगा। निदेशालय के जरिए यह जानकारी प्रदेश सरकार को जाएगी।






Post a Comment

0 Comments

आखिर क्यों? किसानो को नहीं मिल रहा  न्योली-थरमाण सिंचाई योजना का लाभ