20 मई से फसल बिजाई के लिए सही समय बताया
मंडी,ब्यूरो रिपोर्ट
जिले में इस सप्ताह हुई बारिश के बाद किसान अब खेतों में मक्की और चरी-बाजरा की बिजाई समेत सब्जियों की पनीरी लगाने में जुट गए हैं। ऐसे में चुनावी माहौल के बीच गांवों में किसान सुबह और शाम के समय खेतों में ज्यादा दिखाई दे रहे हैं।
कृषि विभाग ने भी 20 मई से फसल बिजाई के लिए सही समय बताया है। ऐसे में गांवों में किसान राजनीतिक चर्चा खेतों में ही कर रहे हैं।खेत गलियारों में पानी और जंगली जानवरों की समस्या है। बावजूद इसके चुनाव में कोई भी राजनीतिक दल इसे मुद्दा नहीं बना रहा। मंडी, जोगिंद्रनगर, पधर समेत कई उपमंडलों में खेती में जुटे किसानों की मानें तो वर्तमान में खेती करना इतना महंगा हो गया है कि फसल बिजाई के बाद लागत भी नहीं आ रही। बंदर, नील गाय और सूअर फसलों को चट कर रहे हैं। उधर, मौसम विज्ञान केंद्र ने 29 मई तक मौसम साफ रहने और 30 मई को बारिश की संभावना जताई है।
0 Comments