नालदेहरा और बीसीएस के जंगलों में लगी आग
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
गर्मी बढ़ते ही शहर के आसपास के जंगलों में आग लगने की घटनाएं शुरू हो गई हैं। शहर के साथ लगते नालदेहरा और राजधानी के बीसीएस के पास जंगलों में बुधवार को आग लग गई।
नालदेहरा के ओडू गांव में सुबह 8 बजे के करीब आग लगने की सूचना मिली।वन विभाग के कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने मिलकर आग बुझाने का काम किया। आग से 15 हेक्टेयर क्षेत्र जल कर राख हो गया। आरओ मशोबरा अजीत शर्मा ने बताया की गर्मियों में चील के सूखे पत्तों के कारण आग लगने की घटनाएं हो रही हैं। जंगलों में पड़ी कांच की बोतलें आवर्धक लेंस का काम करती हैं जिससे भी आग लग जाती है। बीसीएस में जेई दफ्तर के पास 11:30 बजे घासनी में आग लग गई। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने 3 बजे तक आग पर काबू पा लिया।
0 Comments