तारकोल उखड़ी, क्रैश बैरियर का नहीं नामोनिशान
चम्बा,ब्यूरो रिपोर्ट
घट्टगला-सपाहन-भलेई रोड पर सफर करना वाहन चालकों के लिए खतरे से खाली नहीं है। सड़क से तारकोल तक उखड़ चुकी है। इससे विभिन्न जगह पर गड्ढे हो गए हैं। इतना ही नहीं, क्रैश बैरियर का भी नामोनिशान भी मिट चुका है। ऐसे में वाहन चालकों को संभल कर ही वाहनों को ले जाना पड़ रहा है। सड़क किनारे लगाए गए डंगे भी ढह चुके हैं। इससे चालकों में भारी रोष है।
चालकों रमन कुमार, अमित कुमार, सोनू, सुशील कुमार, हरीश कुमार, राहुल कुमार आदि का कहना है कि लंबे समय से सड़क की हालत खस्ता है लेकिन, लोक निर्माण विभाग ने इसकी सुध लेना उचित नहीं समझा है। हालांकि, कई बार विभाग को समस्या के बारे में अवगत करवाया जा चुका है लेकिन, इसका हल नहीं किया गया है। कहा कि कई जगह तारकोल उखड़ी है। गड्ढे बारिश के दौरान पानी से भर जाते हैं। क्रैश बैरियर भी स्थापित नहीं किए हैं। ऐसे में हर समय हादसे का भय बना रहता है। इसी रास्ते से सैकड़ों लोग आवाजाही करते हैं जिन्हें हिचकोले खाने पड़ते हैं। चालकों ने लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि इस सड़क की दशा को जल्द सुधारा जाए।लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता साहिल ने कहा कि अस्टिमेट बनकर तैयार है। आचार संहिता खत्म होते ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments