Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कृषि विभाग ने कहा डेढ़ क्विंटल मक्की का बीज ही मिलेगा

                                                मांग भेजी छह की, मिलेगा डेढ़ क्विंटल मक्की का बीज

चम्बा,ब्यूरो रिपोर्ट 

विधानसभा क्षेत्र चुराह के किसानों को इस बार उनकी मांग के अनुसार मक्की का बीज नहीं मिलेगा।कृषि विभाग ने यह कहा है कि उन्हें डेढ़ क्विंटल मक्की का बीज ही मिलेगा, जबकि, किसानों ने छह क्विंटल मक्की के बीज की मांग कृषि विभाग से की है। ऐसे में चुराह क्षेत्र के 50 प्रतिशत से अधिक किसानों ने मक्की की बिजाई का कार्य शुरू नहीं किया है। 

ऊपरी क्षेत्रों में कुछ किसानों ने दुकानों से ही महंगे दामों में मक्की का बीज खरीदा है। किसानों की ओर से दुकानों से बीज लाने का कारण यह है कि विभाग के पास बीज ही नहीं पहुंचा है और मक्की की बिजाई का सीजन शुरू हो चुका है।किसानों में लाल चंद, देवी सिंह, दलीप कुमार, हंस कुमार और तुषार चंद ने कहा कि उन्होंने एक माह पहले छह क्विंटल मक्की के बीज की मांग भेजी है, लेकिन विभाग यह तर्क दे रहा है कि इस बार किसानों को डेढ़ क्विंटल ही बीज मिलेगा। ऐसे में डेढ़ क्विंटल बीज पूरा नहीं हो पाएगा, क्योंकि पचास प्रतिशत से अधिक किसानों ने मक्की की बिजाई नहीं की है। उन्हें मजबूरन दुकानों से बीज खरीदना पड़ेगा। उधर, कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. कुलदीप धीमान ने कहा कि अभी बीज नहीं पहुंचा है। किसानों को उनकी मांग के अनुसार मक्की का बीज मिल जाएगा।





Post a Comment

0 Comments