नकरोड़ के जंगल में विभागीय टीम ने आरोपियों के साथ दबिश देकर मारे गए सियार को भी ढूंढ निकाला
काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट
वन्य प्राणी के अवशेषों के साथ पकड़े गए आरोपियों के ठिकानों पर वन विभाग की टीम ने वीरवार को भी दबिश दी। हालांकि, इस दौरान उन्हें वहां पर कुछ भी हाथ नहीं लगा।बुधवार को टीम ने उनके ठिकानों से बड़ी मात्रा में वन्य प्राणियों के अवशेष पहले ही बरामद कर लिए थे, लेकिन वीरवार को दोबारा से जाकर विभागीय टीम ने इस बात को पुख्ता किया कि वहां पर किसी प्रकार का कोई सबूत रह तो नहीं गया।
नकरोड़ के जंगल में विभागीय टीम ने आरोपियों के साथ दबिश देकर मारे गए सियार को भी ढूंढ निकाला। अब अन्य जंगलों में भी यदि ये आरोपी वन्य जीवों के शिकार के लिए गए थे तो विभागीय टीम उन्हें लेकर उन जंगलो में भी जा सकती है। फिलहाल, अभी तक आरोपियों ने जिला के अन्य जंगलों में अवैध शिकार करने की बात नहीं की है। इसको लेकर विभागीय जांच टीम उनसे गहनता से पूछताछ कर रही है। इस पूछताछ के दौरान आरोपी उन जंगलों का नाम उगल सकते हैं जहां पर उन्होंने वन्य जीवों का अवैध शिकार किया। वन मंडल अधिकारी चंबा कृतज्ञ कुमार ने बताया कि विभागीय टीम इस मामले में गहनता से जांच कर रही है। इस मामले में मुख्य गिरोह को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
0 Comments