Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विधानसभा क्षेत्र भटियात के कई क्षेत्रों में ग्रामीण बेहतर स्वास्थ्य सेवा से महरूम

                                             सिरदर्द की दवा लेने के लिए भी लगती है मीलों की दौड़

चम्बा,ब्यूरो रिपोर्ट 

विधानसभा क्षेत्र भटियात के कई क्षेत्रों में ग्रामीण बेहतर स्वास्थ्य सेवा से महरूम हैं। इन्हें मीलों सफर कर स्वास्थ्य सेवा नसीब हो पाती है। इसमें कामला पंचायत भी शामिल है।लोगों को सिर दर्द की दवाई लेने के लिए पांच से दस किलोमीटर का सफर तय कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिहुंता या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समोट जाना पड़ता है। 

प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग ग्रामीणों की इस समस्या का समाधान नहीं करवा पाए हैं। हालांकि, ग्रामीण बीस सालों से स्वास्थ्य केंद्र बनने की आस लगा बैठे हैं, लेकिन अभी तक ग्रामीणों की चिर लंबी मांग पूरी नहीं हो पाई है। ग्रामीणों में रोष है कि आज तक राजनेताओं की ओर से उनका महज वोट बैंक के लिए ही प्रयोग किया जाता रहा है। चुनाव जीतने के बाद कोई भी ग्रामीणों की मांगों को पूरा करने के लिए प्रयासरत नहीं रहता है। इसी ही वजह से कि कामला पंचायत की तीन हजार की आबादी आज भी स्वास्थ्य सेवा से वंचित हैं।पंचायत की आबादी तीन हजार है। यहां आज तक स्वास्थ्य सेवा की सुविधा नहीं है। सिर दर्द हो या पेट दर्द, दस किलोमीटर दूर जाकर प्राथमिक उपचार नसीब होता है। कामला पंचायत में एक स्वास्थ्य केंद्र की काफी आवश्यकता है।





Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका