बारिश से बेहतर बन रहा प्लम का आकार
कुल्लू,ब्यूरो रिपोर्ट
जिले के निचले क्षेत्रों में खुमानी का तुड़ान शुरू हो गया है। जून के दूसरे सप्ताह तक प्लम भी मंडियों में दस्तक देगा। प्लम का आकार इस बार बेहतर बन रहा है। बागवानों को प्लम में लाल रंग आने का इंतजार है।गर्मी का असर बढ़ने के साथ ही प्लम तैयार होना शुरू हो जाएगा। प्लम में रंग आने के बाद बागवान इसे मंडियों में बेचने के लिए लाएंगे। प्लम का आकार बारिश के कारण बेहतर बन रहा है।
आकार अच्छा होने और रंग बेहतर आने से बागवानों को प्लम के बेहतर दाम मिलेंगे। बाहरी राज्यों के व्यापारियों ने प्लम सीजन के लिए कुल्लू में दस्तक देना शुरू कर दिया है। पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के व्यापारियों ने बगीचों को ठेके पर खरीदा है। जिले में करीब 2,500 हेक्टेयर क्षेत्र में प्लम की पैदावार हो रही है। बाहरी राज्यों के व्यापारियाें में प्लम की मांग खूब होती है। प्लम की फसल को वे हाथोंहाथ खरीदते हैं।बागवान बीर सिंह ठाकुर, शेर सिंह, ईश्वरी राम और मोहन लाल ने कहा कि बगीचों में सबसे पहले प्लम निकलना शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि प्लम का आकार बेहतर बन रहा है। रंग आने के बाद प्लम का तुड़ान आरंभ हो जाएगा। प्लम के इस बार बागवानों को बेहतर दाम मिलने की उम्मीद है।
0 Comments