मई में सुधरेगी खराब सड़कों की हालत
कुल्लू,ब्यूरो रिपोर्ट
दस महीने पहले आई आपदा के बाद सड़कों की हालत दुरुस्त नहीं हो पाई है। जिले की भुंतर-मणिकर्ण सड़क, कुल्लू-मनाली वामतट सड़क, कुल्लू से बिजली महादेव सड़क, सैंज-न्यूली, बंजार-बठाहड़ आदि सड़कों में अभी भी गड्ढे पड़े हुए हैं।सड़कों में न तो पैचवर्क हो पाया और न ही टारिंग हुई है। सर्दियां बीत जाने के बाद विभाग ने अप्रैल में सड़कों में पैचवर्क और टारिंग का लक्ष्य रखा था।
अप्रैल में मौसम का मिजाज बिगड़ा रहा। हर दूसरे दिन बारिश हुई। ऐसे में सड़काें की मरम्मत में मौसम रोड़ा बना रहा। जुलाई में बरसात का सिलसिला शुरू होगा। अब विभाग के पास सिर्फ दो महीने हैं जिनमें सड़कों की दशा सुधारी जा सकती है। लोक निर्माण विभाग की ओर से सड़कों में टारिंग के लिए कागजी प्रक्रिया पूरी की है। मई में बिजली महादेव सहित अन्य सड़कों में टारिंग का काम होगा। टारिंग होने से ग्रामीणों को गड्ढों से निजात मिलेगी, वहीं देश-विदेश से कुल्लू-मनाली आने वाले पर्यटकों के लिए भी सफर सुगम हो जाएगा।अप्रैल में मौसम के चलते सड़कों की टारिंग शुरू नहीं हो पाई है। मई में विभाग सड़कों को दुरुस्त करेगा। कुल्लू-बिजली महादेव सड़क में जल्द टारिंग शुरू कर दी जाएगी।
0 Comments