Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एक चाय की दुकान से अवैध शराब बरामद

                                             आचार संहिता के बीच चाय की दुकान से पकड़ी अवैध शराब

सोलन,ब्यूरो रिपोर्ट 

आचार संहिता के बीच पुलिस ने दाड़लाघाट में एक चाय की दुकान से अवैध शराब बरामद की है। जिसमें पुलिस ने कारोबारी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस जानकारी के अनुसार दाड़लाघाट पुलिस जब क्षेत्र में गश्त पर थी तो उन्हें गुप्त सूचना मिली कि बृजलाल जो मांगू बाजार में चाय व मिठाई की दुकान चलाता है, वह अपनी दुकान में अवैध रूप से देशी व अंग्रेजी शराब बेचने का धंधा करता है।

पुलिस टीम ने सूचना मिलते ही 49 वर्षीय बृजलाल पुत्र देवीराम गांव व डाकघर मांगू तहसील अर्की जिला सोलन की दुकान पर दबिश दी तो दुकान की तलाशी लेने पर 21 पेटियां (252 बोतलें) व एक खुली गत्ता पेटी जिसमें छह बोतलें शराब (कुल 258 बोतलें) देसी मार्का संतरा नंबर वन फॉर सेल इन एचपी बरामद की गई। दुकानदार बृजलाल इस भारी मात्रा में रखी शराब का पुलिस को कोई भी वैध लाइसेंस व परमिट पेश नहीं कर सका। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जांच के दौरान पाया गया कि इस आरोपी के खिलाफ पहले भी पुलिस थाना दाड़लाघाट में कुल दो अभियोग जिनमें एक शराब तस्करी का और एक मारपीट की धाराओं के तहत दर्ज कर चुकी है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।






Post a Comment

0 Comments

दो मंत्री हो सकते हैं ड्रॉप,मंत्रिमंडल में फेरबदल की तैयारी