लाहौल से अभी दो किमी दूर
कुल्लू,ब्यूरो रिपोर्ट
13050 फीट ऊंचा रोहतांग दर्रा दो से तीन दिन में बहाल हो सकता है। मनाली की तरफ से बीआरओ दो दिन पहले बर्फ को हटाकर बहाल कर चुका है, जबकि लाहौल की तरफ से मात्र दो किलोमीटर का फासला रह गया है। ऐसे में मनाली-कोकसर वाया रोहतांग दर्रा दोदिन में बहाल हो सकता है।रोहतांग दर्रा के खुलने को लेकर सैलानियों को भी खासा इंतजार है।
अभी तक मनाली की ओर से पर्यटक मढ़ी तक पहुंच रहे हैं। इस बार भारी बर्फबारी होने से रोहतांग दर्रा देरी से बहाल हो रहा है। बीआरओ की टीम 20 से 50 फुट ऊंची बर्फ की दीवारों का हटाकर इसे बहाल करने में जुटी है। रोहतांग दर्रा में भारी बर्फबारी होने से इस साल सैलानी जुलाई तक बर्फ का आनंद उठा सकेंगे।बीआरओ के सहायक अभियंता बीडी धीमान ने कहा कि लाहौल के कोकसर और ग्रांफू की तरफ से सीमा सड़क संगठन का काफिला रोहतांग टॉप के करीब पहुंच गया है। दो किलोमीटर हिस्से से बर्फ हटाना रह गया है। अगले दो से तीन दिनों तक बहाल होगा। इसके बाद सड़क को डबललेन करने के लिए बर्फ हटाई जाएगी।
0 Comments