Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

चंबा-भरमौर एनएच पर लोथल के पास बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौ#त

                                        चंबा-भरमौर एनएच पर लोथल के पास हादसे में युवक की मौत

चम्बा,ब्यूरो रिपोर्ट 

चंबा-भरमौर एनएच पर लोथल के पास बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। इस दुर्घटना का पता उस समय चला, जब लोथल के पास स्थानीय लोगों ने सोमवार को सड़क किनारे गिरी बाइक देखी।जब काफी देर तक इस बाइक को लेने के लिए कोई नहीं आया तो लोगों को किसी अनहोनी का अंदेशा हुआ। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच सबसे पहले बाइक के मालिक की पहचान की। 

उसके बाद उसके घरवालों से संपर्क साधा। संपर्क करने पर बताया गया कि वह बाइक लेकर चंबा से अपने घर ढकोग के लिए रविवार रात को निकला था, लेकिन घर नहीं पहुंचा। इससे पुलिस को भी किसी अनहोनी घटना का अंदेशा होने लगा। जहां बाइक गिरी थी, उससे नीचे रावी नदी बह रही है। ऐसे में पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रावी तट में लापता युवक की तलाश शुरू की। रावी तट किनारे कुछ दूरी पर पुलिस को युवक का शव मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए चूड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। मृतक के परिजनों को भी इस घटना के बारे में सूचित किया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक की पहचान कुलविंदर उर्फ बिपन कुमार पुत्र हरो राम निवासी ढकोग के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है।





Post a Comment

0 Comments