Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

परवाणू में नगर परिषद क्षेत्र में बनाई जानी हैं दुकानें

                                  ठेकेदार ने आचार संहिता में कर दिया काम शुरू, नप ने करवाया बंद

सोलन,ब्यूरो रिपोर्ट 

परवाणू में गरीब आवास योजना के खाली पड़े 133 मकानों में अब सरकार के फैसले के तहत किराएदार बसाए जा रहे हैं और यह कार्य नगर परिषद ने एक ठेकेदार को दिया है। ठेकेदार ने मकान किराए पर देने के साथ ही मकानों के साथ पड़ी खाली जमीन पर दुकानें बनाने का कार्य बिना अनुमति के शुरू कर दिया।

इसकी सूचना मिलने पर नगर परिषद परवाणू के कार्यकारी अधिकारी बीआर नेगी ने टीम को भेजकर काम रुकवाया। गौर हो की पिछले लगभग 10 वर्षों से खाली पड़े आईएचएसडी के मकानों को सरकार ने किराये पर देने का फैसला लिया है। जिस ठेकेदार के साथ इन मकानों का समझौता किया गया है, वह अब नियमों के विरुद्ध कार्य कर रहा है। वहीं, बिना अनुमति के कार्य शुरू करने पर नगर परिषद ने एक बार फिर नोटिस जारी किया है।नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी बीआर नेगी ने बताया कि ठेकेदार ने मकानों के साथ पड़ी भूमि पर निर्माण की अनुमति मांगी थीं, परंतु आचार संहिता के चलते हाउस की बैठक इसकी अप्रूवल नहीं मिली। जिस पर टीम भेजकर काम को रुकवा दिया गया है और ठेकेदार को नोटिस भेज दिया गया है।






Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक