खराहल और लगवैली में आपदा के दौरान बहे पुलों का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है
कुल्लू,ब्यूरो रिपोर्ट
खराहल और लगवैली में आपदा के दौरान बहे पुलों का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। 10 पुलों में से छह पुल तैयार हो गए हैं। इस बार कंकरीट के नहीं, बल्कि पुलों में लोहा इस्तेमाल किया गया है।पुलों की ऊंचाई भी बढ़ाई गई है ताकि बरसात में आने वाली बाढ़ से पुलों को कोई नुकसान न हो। पुलों से अब आवाजाही शुरू होने से ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली है।
पिछली बरसात में हुए नुकसान के बाद खराहल और लगवैली के लिए 10 पुल मंजूर हुए। इन पुलों कोआईसीआईसीआई फाउंडेशन तैयार कर रहा है।खराहल घाटी के छह पुल मंजूर हुए थे। सभी तैयार कर लिए गए हैं। ग्राम पंचायत न्योली में दो, चतानी में दो, ग्राहण में एक पुल बना गया है। बंदल पंचायत के हलैणी में भी पुल बनाया गया है। इसी तरह के पुल लगघाटी और अन्य क्षेत्रों में भी बनाए जा रहे हैं। लोहे के पुलों पर लाखों की राशि खर्च की जा रही है। ग्राम पंचायत बंदल के प्रधान गोपाल ठाकुर ने कहा कि बारिश के दिनों में नाले का पानी पुलिया के ऊपर से बहता था। लाेहे का पुल लगने से ग्रामीणों को फायदा मिलेगा। इस संबंध में बीडीओ कुल्लू चेत राम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोहे के पुल बनाए जा रहे हैं।
0 Comments