Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का चार दिवसीय प्रांत अभ्यास वर्ग 9 मई से 12 मई को पांवटा साहिब सिरमौर में हुआ सम्पन्न

                                                 डॉ ऋषि ठाकुर मूलत: मटौर , कांगड़ा के रहने वाले हैं

पालमपुर,ब्यूरो रिपोर्ट 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का चार दिवसीय प्रांत अभ्यास वर्ग 9 मई से 12 मई को पांवटा साहिब , सिरमौर मैं संपन्न हुआ । वर्ग मैं नवीन दायित्वों की घोषणा हुई जिसमें संगठनात्मक जिला पालमपुर के प्रमुख डॉ ऋषि ठाकुर और जिला संयोजक यशिक राणा जी की घोषणा हुई । डॉ ऋषि ठाकुर मूलत: मटौर , कांगड़ा के रहने वाले हैं । 

कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर मैं कार्यरत हैं । वर्तमान में पालमपुर जिला प्रमुख दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं । यशिक राणा मूलत: धनियारा के रहने वाले हैं । नौरा महाविधालय से बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन मैं अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे हैं । वर्तमान में नौरा महाविध्यालय इकाई अध्यक्ष , पालमपुर जिला संयोजक और प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं । जिला संयोजक यशिक राणा ने बताया कि हम संगठन को आने वाले समय में और भी ज्यादा ऊंचाइयों तक लेकर जाएंगे और अपने दायित्व का निर्वहन पूरी ईमानदारी और लगन के साथ करेंगे । जब भी छात्र हितों और राष्ट्र हितों की बात आएगी हम कभी पीछे नहीं हटेंगे ।





Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका