Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिला ऊना के नंदपुर में 400 कनाल में गेहूं की फसल जलकर राख

                                                  आठ लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है

ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट 

 जिला ऊना के सोमवार को आग लगने के पांच अलग-अलग मामलों में निजी जंगल समेत खेतों में गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। यह आग लगने की घटना अंब, गगरेट और बंगाणा क्षेत्र में हुई हैं। गर्मी का प्रकोप बढ़ने के साथ ही एकाएक आग लगने के मामलों में बढ़ोतरी होने लगी है।जानकारी के अनुसार उपमंडल अंब के तहत नंदपुर में दोपहर बाद तीन बजे गेहूं के खेतों में आग लग गई। 

इससे लगभग आठ लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। इस घटना में कश्मीर सिंह, नानक चंद, कमलदेव, अवतार सिंह, भजन लाल, मोहन लाल, मंगल सिंह, प्रकाश चंद, सुरिंदर, रजिंदर, अनु, नसीबचंद, विजय कुमार, बचिंत्र, पवन कुमार, शाम कुमार और बलबीर सिंह की लगभग 400 कनाल क्षेत्र में लगी गेहूं की फसल जल गई है। आग लगने से भजन लाल पुत्र प्रकाश चंद का खड़पोश मकान और पशुशाला भी जल गई।सूचना मिलने के बाद फायर स्टेशन चिंतपूर्णी से स्टेशन प्रभारी शंकरदास के नेतृत्व में पहुंची टीम ने आग पर काबू पाया है। शंकरदास ने बताया कि रास्ता ना होने के चलते आग बुझाने में काफी परेशान आई। मगर अग्निशमन दल ने आसपास खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को आग की चपेट में आने से बचा लिया है।





Post a Comment

0 Comments

दो मंत्री हो सकते हैं ड्रॉप,मंत्रिमंडल में फेरबदल की तैयारी