मटर में उछाल, 22 रुपये तक बढ़े दाम
कुल्लू,ब्यूरो रिपोर्ट
हरे मटर की मांग बढ़ने के चलते दामों में उछाल आया है। 20 से 22 रुपये तक मटर के दाम बढ़ गए हैं। जिले की सब्जी मंडियों में मटर पिछले सप्ताह 40 से 41 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा था। अब मांग बढ़ने से बंदरोल सब्जी मंडी में वीरवार को हरा मटर 62 रुपये प्रतिकिलो बिका।
जिले के हरे मटर की बाहरी राज्यों की मंडियों में भी भारी मांग है। अब मैदानी इलाकों में मटर की फसल खत्म हो गई है। कुल्लू के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मटर का तुड़ान शुरू हो गया है। मांग अधिक होने और निचले इलाकों में मटर समाप्त होने का फायदा ऊंचाई वाले क्षेत्र के किसानों को मिल रहा है। मटर के अच्छे दाम मिलने से किसानों के चेहरों पर रौनक लौट आई है। जिले में हरे मटर का उत्पादन करीब 2,500 हेक्टेयर भूमि पर होता है। अत्यधिक बारिश की वजह से कई क्षेत्रों में काले धब्बे पड़ने से मटर की फसल खराब हुई। ऐसे में किसानों को फसल खराब होने से नुकसान भी पहुंचा है। घाटी के मटर उत्पादक अमित, महेश, जयचंद, सुरेश, कर्म चंद और योग राज आदि ने कहा कि शुरुआती दौर में 40 से 42 रुपये तक हरा मटर बिका है। अब मटर के दामों में करीब 22 रुपये तक उछाल आया है। बंदरोल सब्जी मंडी के आढ़ती नूतन ठाकुर और संजय ने कहा कि वीरवार को सब्जी मंडी में ए श्रेणी का मटर 62 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से बिका हैं। उन्होंने किसानों से आग्रह किया है कि मंडियों में मटर ग्रेड कर लाएं, इससे अच्छे दाम मिलेंगे।
0 Comments