Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

वीकेंड के दो दिन में 3,000 से अधिक पर्यटक वाहनों में पहुंचे 35,000 सैलानी

                                                      मनाली में उमड़े सैलानी, खिले कारोबारी

कुल्लू,ब्यूरो रिपोर्ट 

मई के पहले वीकेंड पर मनाली में पर्यटकों की भीड़ उमड़ी। शुक्रवार और शनिवार को 3,000 से अधिक पर्यटक वाहन मनाली पहुंचे। होटलों के कमरे 70 प्रतिशत तक बुक हो गए हैं। पर्यटन स्थलों में रौनक बढ़ने से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल गए हैं। आने वाले दिनों में पर्यटकों की संख्या में बढ़ाेतरी होने की उम्मीद है।

मई के शुरू होते ही मनाली में पर्यटकों का मेला लगना शुरू हो गया है। पिछले दो दिन में मनाली में 3,000 से अधिक बाहरी राज्यों के पर्यटक वाहन पहुंचे। इसके अलावा लगभग 100 वोल्वो बसों और लगभग 50 टेंपो ट्रैवलर में भी पर्यटक सैर सपाटे के लिए मनाली पहुंचे। दो दिन में लगभग 35,000 से अधिक पर्यटकों के मनाली पहुंचने का अनुमान है। दोपहर को सोलंगनाला, सिस्सू, कोकसर, हिडिंबा मंदिर और वशिष्ठ में पर्यटकों की भीड़ उमड़ी। शाम होते ही मनाली का मालरोड़ पर्यटकों से गुलजार हुआ। सोलंगनाला में एक ओर जहां पर्यटक पैराग्लाइडिंग का लुत्फ उठा रहे हैं वहीं दूसरी ओर लाहौल घाटी के कोकसर में बर्फ से जुड़ी शीतकालीन खेलें आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि पर्यटकों की चहलकदमी से मनाली गुलजार हो गई है। बड़े होटलों के 70 प्रतिशत कमरे पैक चल रहे हैं जबकि छोटे होटलों में भी 50 से 60 प्रतिशत कमरे बुक हो रहे हैं।





Post a Comment

0 Comments

सब्जियों और फलों के दाम से आम जनमानस परेशान