स्टेटिक सर्विलांस टीम ने वाहन से पकड़े 2.37 लाख रुपये
काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने को जिला कांगड़ा पुलिस ने नाके लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है। इसी बीच स्टेटिक सर्विलांस की टीम ने एक वाहन सवार से 2.37 लाख रुपये की राशि बरामद की है। जानकारी के अनुसार स्टेटिक सर्विलांस टीम की ओर से ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के गंजू का बाग में नाका लगाया गया था, जहां वाहनों की जांच की जा रही थी।
इसी बीच एक पिकअप गाड़ी में सवार व्यक्ति संजय कुमार से 2.37 लाख रुपये की राशि बरामद की गई। जब व्यक्ति से टीम ने राशि संबंधी सवाल किया तो व्यक्ति संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया, जिस पर टीम ने राशि को जब्त कर लिया है। मामले की सूचना मिलने पर डीएसपी आरपी जसवाल और डीएसपी ज्वालामुखी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस राशि बरामदगी के मामले की जांच कर रही है।आदर्श आचार संहिता के चलते 50 हजार से अधिक की राशि को साथ में रखने के लिए उसके बारे पूरी जानकारी और दस्तावेज रखना आवश्यक है। उधर, एएसपी बीर बहादुर ने बताया कि लोकसभा चुनाव के चलते स्टेटिक सर्विलांस टीम द्वारा लगाए गए नाके के दौरान एक पिकअप गाड़ी में सवार व्यक्ति से 2.37 लाख रुपये की राशि बरामद की गई है।
0 Comments