पीठ पर सिलिंडर उठा पार करना पड़ रहा पत्थरों के बीच पहाड़
चम्बा,ब्यूरो रिपोर्ट
तरवाई के पास मार्ग 21 दिन से बंद पड़ा है। इससे तीन पंचायतों के लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं। लोगों के घरों में गैस सिलिंडर खाली हो चुके हैं।इन्हें भरने के लिए गैस की गाड़ी तरवाई के पार नहीं पहुंच रही है। बुधवार को जब तरवाई के पास घरेलू गैस की गाड़ी पहुुंची तो लोगों ने खाली सिलिंडर अपनी पीठ पर उठाकर तरवाई के पहाड़ को पार किया। इस दौरान ग्रामीणों को काफी परेशानी पेश आई। दो से तीन खाली सिलिंडर पीठ पर उठाकर पत्थरों के बीच पहाड़ को पार करते ग्रामीणों का वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है। इसमें ग्रामीणों की मजबूरी साफ दिखाई दे रही है।
परिवार को खाना बनाने के लिए लोग अपनी पीठ पर खाली सिलिंडरों को लेकर पहले पहाड़ के दूसरी तरफ गए। फिर भरे हुए सिलिंडरों को लेकर उसी पहाड़ को पार कर लौटना पड़ा। जल्द ही लोक निर्माण विभाग ने तरवाई के पास चल रही समस्या का समाधान नहीं किया तो ग्रामीणों की मुश्किलें ओर भी बढ़ सकती हैं।चुराह विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बैरागढ़, देवीकोठी और मंगली के लोग तरवाई के पास सड़क बंद होने से काफी परेशान हैं। जरूरी सामान की सप्लाई वाहनों के जरिये उनकी पंचायतों तक नहीं पहुंच पा रही है। जिस प्रकार ग्रामीणों को खाली सिलिंडर तरवाई के पार पहुंचाने पड़े, उसी तरह जरूरी सामान भी उन्हें वहां जाकर ढोना पड़ रहा है। पिछले 21 दिन से लोक निर्माण विभाग तरवाई के पास पहाड़ को गिराने का प्रयास कर रहा है, क्योंकि यह पहाड़ जर्जर हो चुका है। वहां से पत्थर निरंतर गिरते रहते हैं।उधर, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जोगिंद्र सिंह ने बताया कि तरवाई के पास सड़क को छोटे वाहनों के लिए शीघ्र बहाल करवा दिया जाएगा। उसके बाद बड़े वाहनों के लिए भी सड़क को जल्द बहाल करवाने के प्रयास किए जाएंगे।
0 Comments