Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

दूसरे राज्यों में ड्यूटी पर गए 1,200 पुलिस जवान नहीं डाल पाएंगे वोट

                                          ओडिशा और राजस्थान समेत अन्य राज्यों में चुनाव ड्यूटी पर गए 

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

भारत निर्वाचन आयोग और राज्य निर्वाचन विभाग हर साल मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने पर लाखों रुपये खर्च करता है, लेकिन डिजिटल युग में आज भी हिमाचल पुलिस के जवान मताधिकार का इस्तेमाल करने से वंचित रहने को मजबूर हैं। 

दरअसल, हिमाचल पुलिस की विभिन्न बटालियनों से करीब 1,200 से अधिक पुलिस जवान बिहार, ओडिशा और राजस्थान समेत अन्य राज्यों में चुनाव ड्यूटी पर गए हैं। 4 अप्रैल को हिमाचल से जब ये पुलिस जवान अन्य राज्यों में ड्यूटी पर गए थे तो उन्हें आश्वासन मिला था कि एक जून से पहले वह हिमाचल लौट आएंगे। ताकि वे अपने गृह चुनाव क्षेत्र में मतदान कर सकें। अभी तक बाहरी राज्यों से इनकी वापसी का रास्ता साफ नहीं हो पाया है। अब नए निर्देशों के अनुसार ये सभी 4 जून को मतगणना के बाद ही लौटेंगे। साफ जाहिर है कि  पुलिस के जवानों को मतदान से वंचित रहना पड़ेगा। 






Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका