जिले के 1100 सरकारी स्कूलों में नहीं हुई बायोमीट्रिक प्रमाणिकता
चम्बा,ब्यूरो रिपोर्ट
जिला चंबा के करीब 1100 सरकारी स्कूलों में बायोमीट्रिक आधार प्रमाणिकता का काम पूरा नहीं हो पाया है। पिछले साल नवंबर और दिसंबर में इस बारे में शेड्यूल जारी किया गया था।चार शिक्षा खंडों के करीब चार सौ स्कूलों के मुखियाओं की बायोमीट्रिक प्रमाणिकता करवाई गई थी। इसके बाद वार्षिक परीक्षाओं का शेड़्यूल होने से शेष स्कूलों की बायोमीट्रिक प्रमाणिकता का कार्य पूरा नहीं हो पाया।
विभाग की ओर से इस बारे में कोई दिशा-निर्देश खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को नहीं दिए गए हैं। शिक्षा विभाग के अफसर भी निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं।जानकारी के अनुसार नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के जरिये संचालित योजनाओं के लिए अब बायोमीट्रिक प्रमाणिकता अनिवार्य कर दी गई है। इस बारे में गत वर्ष सरकार ने निर्देश जारी किए थे। जिले में भी स्कॉलरशिप नोडल अधिकारियों की आधार प्रमाणिकता का कार्य शुरू हुआ। उच्च शिक्षा विभाग ने अधिकतर स्कूल कवर कर लिए हैं। प्रारंभिक शिक्षा विभाग चंबा के तहत करीब 1100 स्कूलों में यह कार्य नहीं हो पाया है। बायोमीट्रिक प्रमाणिकता के जरिये स्कॉलरशिप में होने वाले घोटालों पर रोक लगेगी। साथ ही योजना के आबंटन में पारदर्शिता आएगी। ऑनलाइन मोबाइल नंबर से लॉगइन होगा।उधर, कार्यवाहक प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक ज्ञान चंद ने कहा कि आधार प्रमाणिकता को लेकर वर्तमान में कोई दिशा-निर्देश नहीं मिलते हैं। निर्देश मिलते ही शेष रहे स्कूलों के लिए शेड्यूल जारी किया जाएगा।
0 Comments