हिमाचल प्रदेश में समेला सुरंग के पास एक बस पलटी
कांगड़ा, ब्यूरो रिपोर्ट
यात्रियों को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में समेला सुरंग के पास ले जा रही एक निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बीच सड़क पर बस पलटते ही लोग चिल्लाने लगे। दुर्घटना में लगभग 20 यात्री घायल हो गए।
घटना पुलिस को बताई गई। बीच रास्ते में पलटी बस में फंसे यात्रियों को पुलिस ने सुरक्षित निकाला। इसके साथ ही स्थानीय जाम को खोला गया। बताया जा रहा है कि बस अनियंत्रित हो गया और फिर पलट गया। इससे बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
सभी यात्री सुरक्षित हैं और कुछ घायलों को आशिंक चोटें आई हैं। टांडा अस्पताल में घायलों का उपचार जारी है। यात्रियों ने वैष्णोदेवी की यात्रा के बाद कांगड़ा मंदिर में दर्शन करने के बाद ज्वालामुखी जाना था. वे उत्तर प्रदेाश में रहते हैं। बीच रास्ते में बस की प्रेशर पाइप फट गई, जिससे चालक बस को नियंत्रण से बाहर कर देता था।
बस चालक ने पहाड़ी से टकराने की बहुत कोशिश की, लेकिन अंत में बस पलट गई। डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने कहा कि पुलिस को यूपी से आए यात्रियों से भरी बस पलटने की सूचना मिली थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0 Comments