Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बीमारियों को देखते हुए अब मलेरिया से बचाव के लिए चलाया जाएगा जागरूकता अभियान

                                                  मलेरिया को लेकर चलेगा जागरूकता अभियान

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

जिले भर में वीरवार को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाएगा। जिले में इस वर्ष मलेरिया के पांच मामले सामने आए हैं। इसमें पांचों मामले बाहरी राज्यों सेे आए लोगों के सामने आए हैं। ये पांच मामले पंजाब, राजस्थान से आए लोगों के आने से जिले में सामने आए हैं। इन मरीजों का उपचार टांडा अस्पताल में किया गया है।

सीएमओ कांगड़ा डॉ. राजेश गुलेरी ने कहा कि मलेरिया से निवारण को स्वास्थ्य विभाग आज जिलास्तर पर जदरांगल में आशा वर्कर के साथ तालमेल कर लोगों से जानकारी साझा करेगा। साथ ही 13 स्वास्थ्य खंडों में भी विश्व मलेरिया दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में मच्छरों से होने वाली बीमारी के प्रति लोगों को जागरूकता किया जाएगा। आंकड़ों की बात की जाए तो पिछले वर्ष जिला में चार मलेरिया के मामले सामने आए थे।क्षेत्रीय अस्पताल में जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. तरुण सूद ने बताया कि मलेरिया से बचाव के लिए अपने आसपास पानी न जमा होने दें। पानी से भरे गड्ढों में मिट्टी भर दें। टायरों को बिखरे पड़े न रहने दें। पानी के सभी बर्तनों, टंकियों को ढक कर रखें। मलेरिया के लक्षण दिखने पर निजी स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर अपनी जांच करवाएं।





Post a Comment

0 Comments

भानुपल्ली से बिलासपुर रेल लाइन होगी आधुनिक संचार प्रणाली से लैस