जंगली जानवर ने नष्ट किए जापानी फलों के 100 पौधे
कुल्लू,ब्यूरो रिपोर्ट
जिला कुल्लू की गडसा घाटी के थरास के साथ लगते गांव भडेउली में जंगली जानवर ने करीब 100 जापानी फलों के पौधों को नष्ट कर दिया है। रात के समय जानवर ने इन पौधों को तोड़ा है। पहले तो बागवानों को इसका पता ही नहीं लगा कि उनके पौधों को किसने नुकसान पहुंचाया। बाद में पता करने पर जानकारी मिली कि जंगली जानवर (शाही) ने पौधों को तोड़ा है।
ग्रामीण बिहारी लाल, रोशन लाल शर्मा, गंगाधर शर्मा व अश्वनी कुमार ने कहा कि आज तक ऐसी घटना नहीं सुनी लेकिन उनके बगीचे में लगाए गए जापानी फलों के पौधों को नुकसान पहुंचाया गया है। कहा कि इन पौधों को बीच से ही पूरी तरह से तोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि इन सभी बागवानों के करीब 100 पौधों को नुकसान पहुंचाया गया है। इन पौधों की उम्र एक से दो साल की थी और उन्हें हजारों रुपयों का नुकसान पहुंचाया गया। बिहारी लाल ने प्रशासन व विभाग से प्रभावित बागवानों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। बागवानी विभाग के उपनिदेशक डाॅ. बीएम चौहान ने कहा कि उन्हें इस तरह की जानकारी नहीं है। बावजूद इसका पता कर निरीक्षण किया जाएगा।
0 Comments