सर्दी के मौसम में पांगीवासी विधायक की प्रतीक्षा करते रहे
चम्बा, ब्यूरो रिपोर्ट
सर्दियों में, जिला मुख्यालय से दूर पांगी के लोग अपने विधायक से नहीं मिल पाए। गर्मी का मौसम आ गया है। ऐसे में लोगों को आशा है कि विधायक अब पांगी पहुंचकर उनका हालचाल पूछेंगे। विधायक ने अभी तक पांगी दौरे की घोषणा नहीं की है। मंडी संसदीय सीट में भरमौर और पांगी भी लोकसभा चुनाव में मतदान करते हैं।
भाजपा प्रत्याशी को वोट देने के लिए विधायक पांगी जा सकते हैं। पिछले चार महीनों से पांगी घाटी सर्दी के मौसम में जिला मुख्यालय से दूर है। तब से आज तक, विधायक ने एक बार भी पांगी में जाकर अपने मतदाताओं से बातचीत नहीं की है। पांगी में बिजली और पानी की व्यवस्थाएं बिगड़ गई हैं। पिछले कई दिन से कई गांव अंधेरे में रहे हैं। कई गांवों में सड़क जाम है।
0 Comments